निजी स्कूलों के नियमित परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 10:52 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त निजी स्कूलों के सत्र 2021-22 के लिए 9वीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है, जिसकी अंतिम तिथि 11 अक्तूबर निर्धारित की गई है। जिन परीक्षार्थियों का पंजीकरण पहले हो चुका है ऐसे परीक्षार्थियों का नया पंजीकरण नहीं करना है तथा ऐसे परीक्षार्थियों को पहले से आबंटित पंजीकरण संख्या के अंतर्गत ही परीक्षाओं से संबंधित कार्रवाई की जानी है। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि नए परीक्षार्थियों का पंजीकरण करवाने के लिए एप्लीकेशन में अंकित न्यू रजिस्ट्रेशन की ऑप्शन को क्लिक करना होगा तथा ऐसे परीक्षार्थियों को पंजीकरण करवाने हेतु 50 रुपए शुल्क प्रति छात्र जमा करवाना होगा। इसके साथ विद्यालय संबंधी अन्य सूचना भी प्रपत्र अनुसार भरकर भेजनी होगी। किसी भी परीक्षार्थी का विवरण गलत दर्शाए जाने पर पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित स्कूलों के पिं्रसिपल/मुख्याध्यापक तथा कक्षा के प्रभारी का होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News