ऑनलाइन मंगवाया Mobile, पार्सल खोला तो भगवान ने दिए दर्शन

Saturday, May 27, 2017 - 02:36 PM (IST)

सोलन: हिमाचल के सोलन के कुठाड़ पंचायत में एक शख्स को ऑनलाइन शॉपिंग करना महंगा पड़ गया। यहां युवक ने किसी कंपनी के माध्यम से मोबाइल फोन का मंगवाया था। बदले में उसे कछुआ यंत्र और एक माता की मूर्ति भेज दी गई। अब युवक पंचायत के माध्यम से इस मामले को पुलिस में दर्ज करवाने की बात कर रहा है। बताया जाता है कि सुशील वर्मा पुत्र पतराम निवासी गांव लगोग डाकघर चंडी तहसील कृष्णगढ़ ने ऑनलाइन सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन मंगवाया था। लेकिन जब पार्सल खोला तो उसमें कुछ ओर ही निकला। पंचायत प्रधान चंडी सुनीता ठाकुर ने बताया कि सुशील ने पंचायत के साथ यह बात साझा की।


72 घंटे में समस्या का हल न निकला तो दर्ज होगा मामला
उन्होंने कहा कि 13 मई 2017 को सुशील वर्मा को 93111-58514 से फोन आया और यह बताया गया कि वह सैमसंग कंपनी से बात कर रहे हैं और इस पर उसने सैमसंग जे7 का फोन आर्डर कर इसे ऑनलाइन मंगवाया। 26 मई 2017 को चंडी पोस्ट ऑफिस में उसका पार्सल आया। उस समय चंडी पंचायत के पूर्व उपप्रधान बलवंत ठाकुर, जगदीश पंच और संजीव सहोता भी वहां मौजूद थे। जिन्होंने अपने आखों से इस धोखाधड़ी को देखा है। पंचायत के पूर्व उपप्रधान बलवंत ठाकुर ने तुरंत ही 93505 94376 नंबर पर फोन कर इसकी सूचना दी तो उन्होंने कहा कि 72 घंटे में उनकी समस्या हल कर दी जाएगी। बताया जाता है कि आजकल ऑनलाइन शॉपिंग की जगह मिले अन्य सामान की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है। उधर, पीड़ित युवक सुशील ने कहा कि अगर 72 घंटे में समस्या का हल न निकला तो कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाएगा।