चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट 3 महीने से बंद, फिर भी चढ़ा लाखों का चढ़ावा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2020 - 05:51 PM (IST)

चिंतपूर्णी (ब्यूरो): प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट बंद हुए पूरे 3 महीने हो गए हैं। 17 मार्च को कोरोना महामारी के चलते चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट बंद कर श्रद्धालुओं की आवाजाही पर प्रशासन ने पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है, जिस कारण मंदिर के नकद चढ़ावे में भारी कमी आई है। 3 महीने लगातार मंदिर के बंद रहने के कारण मंदिर में नकद चढ़ावा नाममात्र हुआ है लेकिन मां के भक्तों की माता रानी के प्रति अपार श्रद्धा है। इसके चलते 17 मार्च से 17 जून तक 3 महीनों में श्रद्धालुओं ने 4 लाख 23 हजार 445 रुपए ऑनलाइन चढ़ावा मां के चरणों में चढ़ाया है।

जब से मंदिर के कपाट बंद पड़े हैं तब से मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं को घर बैठे यू ट्यूब के जरिए ऑनलाइन दर्शन करवाने की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा अगर कोई श्रद्धालु मंदिर में दान करना चाहता है तो वह ऑनलाइन मंदिर ट्रस्ट के खाते में नकदी के रूप में चढ़ावा दे सकता है।  चिंतपूर्णी मंदिर अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट को श्रद्धालुओं द्वारा ऑनलाइन चढ़ावा 4 लाख 23 हजार 445 रुपए प्राप्त हुआ है। बाकी मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही बंद है इसलिए मंदिर में नकद चढ़ावा न के बराबर ही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News