कांगड़ा व ऊना के 2 लोगों से ऑनलाइन ठगी, शातिरों ने ऐसे लगाई 54.60 लाख रुपए की चपत

Tuesday, Feb 06, 2024 - 01:08 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर शातिरों ने कांगड़ा व ऊना जिला के 2 लाेगों को ठगी का शिकार बनाते हुए करीब 54.60 लाख रुपए की चपत लगा दी। शातिरों ने झांसा देखकर कांगड़ा जिला के व्यक्ति को 22 लाख 25 हुजार रुपए तो ऊना जिला के व्यक्ति को 32 लाख रुपए का चूना लगा दिया। उक्त दोनों शिकायतें साइबर थाना धर्मशाला में दर्ज करवाई गई हैं। जिला कांगड़ा से संबंधित एक व्यक्ति ने साइबर थाना धर्मशाला में दर्ज करवाई शिकायत में आरोप लगाया कि शातिरों ने फोन करके उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग वैबसाइट का झांसा दिया, जिस पर वह उनके झांसे में आ गया तथा घर बैठे पैसे कमाने की चाह में विभिन्न ट्रांजैक्शन के माध्यम से 22 लाख 25 हजार रुपए गंवा बैठा।

वहीं जिला ऊना के एक व्यक्ति ने साइबर थाने में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया कि ट्रेडिंग इन्वैस्टमैंट के नाम पर शातिरों ने उससे 32 लाख 35 हजार रुपए की ठग लिए। एएसपी साइबर थाना धर्मशाला प्रवीन धीमान ने बताया कि पीड़ित लोगों की शिकायत पर मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से ऐसे मामलों बारे जागरूक रहने की अपील की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay