वार्षिक परीक्षा की बोर्ड कार्यालय से होगी ऑनलाइन निगरानी

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 11:30 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं हेतु तैयारी की जा रही हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी बोर्ड की ओर से परीक्षाओं के दौरान नकल रोकने के लिए सीसीटीवी, फलाइंग टीम के साथ-साथ मुख्यालय से ही नजर रखने की योजना है। बोर्ड की ओर से बकायदा बोर्ड कार्यालय में तमाम सुविधाओं से लैस कंट्रोल रुम बनाया गया है तथा परीक्षा शुरु होने से कुछ दिन पूर्व इसे कैमरों से जोडने की प्रक्रिया शुरु हो जाती है। बोर्ड जल्द ही आई.पी. अडरेस सहित तमाम जानकारी प्राप्त करना शुरु कर देगा। कंट्रोल रुम में कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी जो कि परीक्षा केंद्र की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। जानकारी के मुताबिक 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। परीक्षा केंद्र में लगे कैमरों को ऑनलाइन माध्यम से कंट्रोल रुम से जोड़ा जाएगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से विभिन्न जिला को अधिकारियों में बांटा जाता है। एक जिला हेतु एक या 2 अधिकारी की नियुक्ति की जाती है तथा अधिकारी ऑनलाइन ही वार्षिक परीक्षाएं ठीक से हो रही हैं कि नहीं। इसके अलावा जिन परीक्षा केंद्रों में किन्हीं कारणों से ऑनलाइन निगरानी नहीं रखी सकेगी उक्त परीक्षा केंद्रों से सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य जानकारियां मांगी जाएगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सुरेशकुमार सोनी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बोर्ड कार्यालय से ऑनलाइन निगरानी परीक्षा केंद्रों की होगी। परीक्षा केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News