HPU : बीएड में दाखिले के लिए ऑनलाइन काऊंसलिंग शैड्यूल जारी

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2021 - 11:22 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएड कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन काऊंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया है। सत्र 2020-22 के लिए हिमाचल प्रदेश में मौजूद सरकारी सहित निजी बीएड कालेजों की कुल 7800 सीटों पर प्रवेश के लिए पहले राऊंड की ऑनलाइन काऊंसलिंग 3 जनवरी से शुरू होगी। उम्मीदवारों को 3 से 6 जनवरी तक ऑप्शन्स व कालेज प्रीफ्रैंसिज भरनी होंगी। इसके बाद 10 जनवरी को आबंटन लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को आबंटित कालेजों में रिपोर्ट 11 से 13 जनवरी तक करना होगा।

इसके बाद दूसरे राऊंड की काऊंसलिंग प्रक्रिया के तहत 16 से 18 जनवरी तक उम्मीदवारों को ऑप्शन्स व प्रीफ्रैंसिज भरनी होंगी। इसके बाद दूसरे राऊंड के आधार पर आबंटन लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद आबंटित हुए कालेजों में उम्मीदवारों को 22 से 24 जनवरी तक रिपोर्ट कर ज्वाइनिंग देनी होगी। इसके बाद रिक्त पड़ी सीटों के लिए तीसरे राऊंड की काऊंसलिंग प्रक्रिया 28 व 29 जनवरी को ऑप्शन्स व प्रीफ्रैंसिज भरनी होंगी। इसके बाद कालेज आबंटन की सूची 1 फरवरी को जारी की जाएगी और इसके बाद 2 से 4 फरवरी तक उम्मीदवारों को आबंटित कालेज में रिपोर्ट करना होगा।

शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने तमाम औपचारिकताएं पूरी करते हुए बीएड में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल जारी किया गया। विश्वविद्यालय में बीएड की 100, राजकीय कालेज ऑफ एजुकेशन धर्मशाला में 250 सीटें मौजूद हैं, जबकि 73 निजी बीएड कालेजों में कुल 7450 सीटें मौजूद हैं। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा बीते 27 अक्तूबर को आयोजित की थी। इसके बाद प्रवेश परीक्षा का परिणाम बीते 12 नवम्बर को घोषित हुआ था। बीएड की प्रवेश परीक्षा में 14794 उम्मीदवार बैठे थे। बीते माह मैरिट सूची जारी करने के बाद काऊंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू होने जा रही है।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में बीएड की 100 सीटों पर प्रवेश मिलेगा।

इसमें 30 मैडीकल, 15 आर्ट्स, 5 कॉमर्स और 50 नॉन मैडीकल संकाय की सीटें रखी गई हैं। इसके अलावा राजकीय कालेज ऑफ एजुकेशन धर्मशाला में मैडीकल की 50, आर्ट्स/कॉमर्स की 100 और नॉन मैडीकल संकाय की 100 सीटें उपलब्ध हैं। इसके अलावा 200 सीटों वाले निजी बीएड कॉलेजों में कुल 1600 सीटें उपलब्ध हैं जबकि 100 सीटों वाले 52 निजी बीएड कॉलेजों में 5200 सीटेंं और 50 सीटों वाले 13 निजी बीएड कॉलेजों में 650 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। निजी बीएड कालेजों में कुल मिलाकर एचपी स्टेट कोटे की 5730 सीटें हैं जबकि अन्य राज्यों के कोटे के तहत 1124 सीटें और मैनेजमैंट कोटे की 596 सीटों पर प्रवेश मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News