जिला कांगड़ा में आज से होगा ऑनलाइन बाल विज्ञान सम्मेलन आरम्भ

Monday, Nov 09, 2020 - 11:10 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): जिला में बाल-विज्ञान सम्मेलन का आरम्भ 9 नवम्बर से होगा। यह सम्मेलन 21 नवम्बर तक ऑनलाईन किया जाएगा। उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान मेला का आयोजन 9 से 11 नवम्बर तक किया जाएगा। जिला स्तरीय सम्मेलन 19 से 21 नवम्बर तक प्रस्तावित है। उपमंडल स्तर पर 3 प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी जिसमें विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान क्रिया-कलाप और गणित ऑलंपियाड़ की प्रतियोगिताएं होंगी। जिला स्तर पर 4 प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान क्रिया-कलाप और गणित ऑलंपियाड के साथ ही वैज्ञानिक परियोजना रिपोर्ट को शामिल किया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा विभाग कांगड़ा ने सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों, मुख्याध्यापकों व खंड समन्वयकों से आग्रह किया है कि प्रतिभागी बच्चों का निर्धारित दिन व समय पर सम्मेलन में भाग लेना सुनिश्चित करवाएं। इन प्रतियोगिताओं के लिए 3421 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। साईंटिफिक एक्टिवटी कॉर्नर में 480, मैथ ओलम्पियाड में 581, साईंस क्विज में 2166 व साईंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट में 194 ने पंजीकरण किया है। सभी प्रतियोगिताएं ऑनलाईन करवाई जाएंगी जिसमें केवल 10 से 17 वर्ष के छात्र ही भाग ले सकेंगे। यह प्रतियोगिताएं कनिष्ठ वर्ग में 6 से 8 कक्षा तक, वरिष्ठ वर्ग में 9 से 10 कक्षा तक और वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में जमा एक एवं जमा दो के छात्रों के बीच होंगी।

Jinesh Kumar