अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु

punjabkesari.in Friday, Sep 24, 2021 - 11:57 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 8 विषयों पर अध्यापक पात्रता परीक्षा के आयोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया वीरवार से शुरु कर दी गई है। (जे.बी.टी., टी.जी.टी. (आर्ट्स/मेडिकल/नॉन मेडिकल), एल.टी., शास्त्री, पंजाबी, उर्दू की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्तूबर है। प्रोस्पेक्ट्स बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जनरल और इसकी सब कैटागिरी के लिए 800 रुपए व एस.सी./एस.टी./ओ.बी.सी./पी.एच.एच. के लिए 500 रुपए फीस रहेगी। पेमेंट गेटवे के माध्यम से फीस जमा होगी। यदि कोई अभ्यार्थी निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन न कर सके तो वह 300 रुपए विलम्ब फीस के साथ 14 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। 19 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक अभ्यार्थी स्वयं ऑनलाइन प्रोस्पेक्ट्स में शुद्धि कर सकते हैं।

13 नवम्बर से शुरु होगी परीक्षा

13 नवम्बर से अध्यापक पात्रता परीक्षा शुरु होगी। 13 को जे.बी.टी. व शास्त्री विषय में परीक्षा होगी। जे.बी.टी. परीक्षा सुबह 10 बजे से 12ः30 तक तथा शास्त्री परीक्षा का समय 2ः00 से 4ः30 रहेगा। टी.जी.टी. नॉन मैडीकल व एल.टी. विषय में परीक्षा 14 नवम्बर को होगी। टी.जी.टी. नॉन मैडीकल की परीक्षा सुबह 10 से 12ः30 तक तथा एल.टी. परीक्षा 2ः00 से 4ः30 तक होगी। टी.जी.टी. आर्ट्स व टी.जी.टी. मैडीकल अध्यापक पात्रता परीक्षा 21 नवम्बर को होगी। टी.जी.टी. आर्ट्स का समय 10 से 12ः30 व टी.जी.टी. मैडीकल परीक्षा का समय 2ः00 से 4ः30 रहेगा। पंजाबी व उर्दू विषय में परीक्षा 28 नवम्बर को होगी। पंजाबी विषय में परीक्षा सुबह 10 से 12ः30 तथा उर्दू विषय में परीक्षा 2ः00 से 4ः30 तक होगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेशकुमार सोनी ने बताया कि 8 विषयों पर अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यार्थी 23 सितम्बर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 13 नवम्बर से 28 नवम्बर तक अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News