UGC-NET के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू, पहली बार होगी ये खास बात

Saturday, Sep 01, 2018 - 05:23 PM (IST)

शिमला: यू.जी.सी.-नैट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नैशनल टैस्टिंग एजैंसी (एन.टी.ए.) के गठन के बाद अब पहली बार यह एजैंसी यू.जी.सी.-नैट आयोजित करने जा रही है। नैशनल टैस्टिंग एजैंसी (एन.टी.ए.) की वैबसाइट पर जाकर उम्मीदवार नैट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर तय की गई है। फीस 1 अक्तूबर तक जमा करवाई जा सकती है। एन.टी.ए. की वैबसाइट पर नैट का फार्म भरने के लिए लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है।

19 नवम्बर को जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड
ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने व फीस जमा करवाने के बाद पात्र उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 19 नवम्बर को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाऊनलोड कर सकेंगे। 9 से 23 दिसम्बर तक कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित किए जाने के बाद इस परीक्षा का परिणाम 10 जनवरी को घोषित किया जाएगा।

पहली बार ऑनलाइन होगी नैट परीक्षा
यू.जी.सी.-नैट पहली बार ऑनलाइन होगी। 9 से 23 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली इस कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षाओं के तहत 2 पेपर होंगे जोकि शिफ्टों में आयोजित होंगे। इसकी पहली शिफ्ट सुबह साढ़े 9 से साढ़े 10 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से 3 बजे तक। दूसरे पेपर  की पहली शिफ्ट सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर साढ़े 3 से शाम साढ़े 5 बजे तक होगी।

Vijay