फायर NOC के लिए स्कूलों को करना पड़ेगा ऑनलाइन आवेदन

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 10:23 AM (IST)

धर्मशाला: फायर एन.ओ.सी. के लिए स्कूलों को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। कागजी प्रक्रिया को समाप्त कर यह व्यवस्था कर दी गई है। प्रदेश में यह प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो गई है। कांगड़ा में इसी समयावधि में लगभग 15 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक स्कूलों को फायर यंत्र लगाने के लिए फायर विभाग के पास आवेदन करना होता है। पहले स्कूल प्रभारियों को दस्तावेजों के साथ फायर कार्यालय आना पड़ता था लेकिन अब सीधे ऑनलाइन फायर एन.ओ.सी. के लिए आवेदन कर सकते हैं।

स्कूलों द्वारा फायर एन.ओ.सी. के लिए आवेदन करने के उपरांत फायर कर्मी उक्त स्कूल का निरीक्षण करते हैं। निरीक्षण के दौरान यंत्र स्कूल में पाए जाने की स्थिति में उक्त ऑनलाइन आवेदन को शिमला कार्यालय भेजा जाता है तथा वहां से स्कूल को फायर एन.ओ.सी. प्राप्त होती है। स्कूलों को फायर एन.ओ.सी. 2 साल के लिए प्राप्त होती है। 2 साल के बाद फिर से स्कूलों को आवेदन करना होता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News