1126 परीक्षार्थियों के ऑनलाइन प्रवेश पत्र बिना परीक्षा शुल्क के प्राप्त

Sunday, Feb 20, 2022 - 11:15 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय के तहत मार्च 2022 हेतु आठवीं, दसवीं व जमा दो कक्षा के करीब 1126 परीक्षार्थियों के ऑनलाइन प्रवेश पत्र बिना परीक्षा शुल्क के बोर्ड कार्यालय में प्राप्त हुए हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस संदर्भ में समस्त अध्ययन केंद्रों के समन्वयकों को सूचित कर दिया गया है। ऐसे परीक्षार्थी जिनका पंजीकरण अध्ययन केंद्र से किया है व परीक्षा शुल्क जमा नहीं करवाया है, का परीक्षा शुल्क 28 फरवरी तक बैंक ड्राफट/दस्ती तौर पर बोर्ड कार्यालय में कैश काऊंटर में जमा करवाएं तथा परीक्षा शुल्क रसीद संबंधित परीक्षा शाखा में अवश्य जमा करवाएं। वांछित परीक्षा शुल्क बोर्ड कार्यालय में जमा नहीं करवाने की स्थिति में परीक्षार्थियों को अनुक्रमांक जारी नहीं किए जाएंगे जिसके लिए संबंधित अध्ययन केंद्र के समन्वयक स्वयं उत्तरदायी होंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि एस.ओ.एस. के तहत सत्र मार्च 2022 हेतु आठवीं, दसवीं व जमा दो कक्षा के कुछ परीक्षार्थियों के ऑनलाइन प्रवेश पत्र बिना परीक्षा शुल्क के प्राप्त हुए हैं। 28 फरवरी तक परीक्षा शुल्क जमा करवाने के लिए कहा गया है।
 

Content Writer

prashant sharma