हिमाचल में भी रुला रहा प्याज, भाव पहुंचे 100 के पार, गृहणियों ने खरीदारी की बंद

Thursday, Dec 05, 2019 - 10:22 AM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): प्रदेश में प्याज की बढ़ती कीमतों ने लोगों के नाक में दम कर रखा है। आलम यह है कि कीमतें बढऩे से प्याज आम लोगों की पहुंच से दूर होने लगा है। कुल्लू की सब्जी मंडी में प्याज की कीमत 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। 1 हफ्ता पहले प्याज की कीमत 80 रुपए प्रति किलो थी पर एक ही हफ्ते में प्याज की कीमतें 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं। रसोई घर की शान कहलाने वाला प्याज इन दिनों रसाई घर से गायब है। वर्तमान में शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में जरूरतमंद लोग ही प्याज की खरीददारी कर रहे हैं। प्याज होटलों में भी दिखाई नहीं दे रहा है। जानकार बताते हैं कि आगामी दिनों में दाम गिरेंगे। बता दें कि देशभर की मंडियों में अभी तक प्याज की आवक नहीं बढ़ी है। स्टॉक आने में देरी की वजह से सप्लाई घट गई है, इसीलिए प्याज की कीमतों में तेजी आई है। गृहिणियों अंजना ठाकुर, सीता देवी, अनिता ठाकुर, पवना देवी, रीना शर्मा, अंकिता और सुरक्षा आदि ने कहा कि उन्होंने प्याज खरीदना ही बंद कर दिया है।

kirti