300 ग्राम चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार

Saturday, Feb 24, 2018 - 04:06 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश) : बिलासपुर मुख्यालय पर स्थित बस अड्डा पर थाना सदर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से तीन सौ ग्राम चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान राकेश कुमार गांव बल्ही डाकघर कोट थाना धर्मपुर निवासी जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि बस स्टैंड पर एचएचसी हरदेव व ज्ञान चंद सार्वजनिक स्थल पर धुम्रपान आदि के चालान कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने एक यात्री जो बीड़ी पी रहा था, को पकड़ा। पुलिस को सामने देख वह हड़बड़ा गया। पुलिस ने जब उसकी जेब की तलाशी ली तो आरोपी व्यक्ति ने जेब में मुंगफली होने की बात कही। लेकिन जब जेब से उक्त लिफाफे को निकाला तो पुलिस के होश भी फाख्ता हो गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया 
एक लिफाफे के भीतर पारदर्शी प्लास्टिक छोटे लिफाफे में चरस की छोटी-छोटी बत्तियांनुमा थी। एचएचसी हरदेव व ज्ञान चंद ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस थाना सदर को दी। सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह की अगवाई में पुलिस टीम ने तुरंत बस स्टैंड पर आकर कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस ने जब चरस का भार तोला तो उक्त चरस की मात्रा तीन सौ ग्राम निकली। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। पुलिस की टीम में एसआई  भूपेंद्र सिंह के अलावा एचएचसी हरदेव, ज्ञान चंद, कांस्टेबल अमित, पंकज व एचएचसी अवतार सिंह भी मौजूद रहे।