गुड़िया मामले को पूरा हुआ एक साल, SFI ने मनाया Black Day

Wednesday, Jul 04, 2018 - 04:40 PM (IST)

हमीरपुर: 4 जुलाई को प्रदेश की राजधानी शिमला के कोटखाई में हुई गुड़िया वारदात को आज पूरा एक साल होने को आया है लेकिन गुड़िया को आज तक कोई न्याय नहीं मिल पाया है। इस संदर्भ में 4 जुलाई को प्रदेश भर में ब्लैक डे के रूप में मनाया गया व गुड़िया केस में हो रही देरी पर सवाल उठाए गए। इसी कड़ी में हमीरपुर के अणु कालेज में एस.एफ.आई. संगठन के छात्रों ने अपनी बाजुओं पर काली पट्टियां बांध कर प्रदर्शन किया।


इंसाफ न मिलने तक हर वर्ष 4 जुलाई को मनाया जाएगा ब्लैक डे
इस संदर्भ में छात्रों ने गुडिय़ा केस में हो रही जांच पर सवाल उठाए व ये भी बताया कि जब तक गुडिय़ा को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक हर वर्ष 4 जुलाई को ब्लैक डे के रूप में ही मनाया जाएगा। अभी हाल ही में हमीरपुर में संदिग्ध हालत में मिले लड़की के शव से पूरे शहर में रोष है, ऐसे में एस.एफ.आई. संगठन के छात्रों ने लड़कियों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए व गुड़िया को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी बाजुओं पर काली पट्टियां बांध कर ब्लैक डे मनाया।

Vijay