मारपीट में बदली मामूली कहासुनी, भरमौर अस्पताल में एक व्यक्ति ने तोड़ा दम

Friday, Nov 01, 2019 - 11:34 AM (IST)

भरमौर: चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत घरेड़ में 2 लोगों के बीच मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई जिसमें घायल एक व्यक्ति की बाद में मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र कुंज राम निवासी ग्राम पंचायत घरेड़ के रूप में हुई है। सुरेंद्र कुमार की पत्नी ललिता ने इस मामले में घरेड़ के ही एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना भरमौर में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। हालांकि देर शाम तक थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ था। पुलिस ने मैडीकल कॉलेज अस्पताल चम्बा में शव का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगला कदम उठाया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार पिछले बुधवार को सुरेंद्र कुमार की गांव के ही एक व्यक्ति के साथ पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हुई जोकि मारपीट में बदल गई। घटना की जानकारी मिलते ही कुछ देर बाद सुरेंद्र की पत्नी वहां पहुंची तो देखा कि उसका पति घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। उसने अन्य गांववासियों की सहायता से अपने पति को तुरंत सिविल अस्पताल भरमौर में भर्ती करवाया, लेकिन उपचार के दौरान सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस थाना भरमौर की टीम अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मैडीकल कॉलेज अस्पताल चम्बा भिजवाया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


 

Ekta