धर्मशाला में एक नामांकन हुआ रद्द, अब मैदान में आठ के बजाए रह गए सात

Tuesday, Oct 01, 2019 - 01:15 PM (IST)

धर्मशाला : नामांकन पत्रों की छंटनी के दौरान धर्मशाला से एक प्रत्याशी का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है। ऐसे में अब धर्मशाला में आठ के बजाए सात ही प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में रह गए हैं। सहायक रिटर्निंग अधिकारी हरीश गज्जू के मुताबिक बतौर निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल करने वाले चौकस भारद्वाज का हिमाचल के किसी भी जगह मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है।

उन्होंने बताया कि ना ही उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त इससे संबंधित कोई प्रमाण पत्र सलंग्न किया था। ऐसे में आरपी एक्ट 1951 के सेक्शन 5 (सी) के तहत शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए चौकस भारद्वाज के नामांकन पत्र को रद्द करना पड़ा। चौकस ने बतौर निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया था। तीन नंबर पर नामांकन दाखिल करने वाले भारद्वाज मूल रूप से धर्मशाला से सटे दाड़नू के रहने वाले हैं, पर मुंबई में वह फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।

Edited By

Simpy Khanna