Hamirpur: एक माह बीता, नहीं मिली ललयार से लापता विवाहिता
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 03:38 PM (IST)
हमीरपुर (अजय) : भोरंज थाना के अंतर्गत 15 दिसम्बर को बगवाड़ा के ललयार गांव से गायब हुई विवाहिता अंजलि का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। बता दें कि 15 दिसम्बर को अंजलि कुमारी पत्नी अजय कुमार निवासी गांव ललयार (हमीरपुर) अपने ससुराल से गायब हो गई थी। इसके उपरांत उसके परिजनों ने अपने स्तर पर उसे तलाश किया, परन्तु उसका कोई सुराग नहीं लगा।
इसके बाद अजय कुमार और परिजनों ने 9 जनवरी को उसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस चौकी आवाहदेवी में दर्ज करवाई थी, परन्तु अभी भी पुलिस उसकी तलाश नहीं कर सकी है। बताया जा रहा है कि अंजलि मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही है।इसके बारे में एसएचओ भोरंज प्रशांत कुमार ने बताया कि लापता हुई अंजलि अभी बरामद नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस उसे तलाशने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। जल्द ही उसे तलाश कर लिया जाएगा।