नव वर्ष मेले में एक लाख श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

Friday, Jan 03, 2020 - 12:38 PM (IST)

 

नयनादेवी (मुकेश): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में नववर्ष मेला संपन्न हो गया। इस बार नववर्ष मेले के दौरान लगभग एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन कर नए वर्ष का आगाज किया। नववर्ष मेले के दौरान सभी विभागों के प्रबंध काफी हद तक सुचारू रहे और मंदिर न्यास तथा जिला प्रशासन द्वारा इस बार नववर्ष मेले के दौरान जहां मंदिर के प्रांगण में शहनाई वादन व मधुर संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया, वहीं मंदिर न्यास के भव्य स्टेडियम में जगराते का आयोजन कर एक नई पहल शुरू की गई। इसके अलावा इस बार मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं को इस सर्दी के मौसम में जहां कंबल उपलब्ध करवाए गए, वहीं सर्दी से बचने के लिए आग सेंकने की व्यवस्था भी की गई।

इस बार भी मंदिर न्यास, पुलिस, नगर परिषद, विद्युत विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग और लोक निर्माण विभाग द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु व्यापक प्रबंध किए गए। पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं का भी नववर्ष मेले में काफी योगदान रहा। पंजाब सेवा सोसायटी लुधियाना, लंगर कमेटी नाभा और लंगर कमेटी पटियाला द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु लंगरों की व्यवस्था की गई। नववर्ष मेले के दौरान मेला अधिकारी सुभाष गौतम, मंदिर अधिकारी हुसन चंद और मेला पुलिस अधिकारी संजय शर्मा श्रद्धालुओं की सु र्देश देते रहे। हालांकि मेले के दौरान मेला मैजिस्ट्रेट की भूमिका भी अहम रही जिनमें सैक्टर मैजिस्ट्रेट प्रेम धीमान, वरुण गुलाटी, कर्म चंद, रमेश चंद व विद्या सिंह नेगी अपने-अपने सैक्टरों में व्यवस्था कायम करने के लिए डटे रहे। नववर्ष पर आयोजित यह 5 दिवसीय मेला शांति से संपूर्ण हो गया।

kirti