सब्जी ले जा रही जीप से निकली 1 किलो चरस, तीन गिरफ्तार

Friday, Jul 27, 2018 - 01:39 PM (IST)

नगरोटा बगवां (सभरवाल)- नगरोटा बगवां के मुख्य बाजार में पुलिस ने एक व्यक्ति से 1 किलोग्राम चरस बरामद करने की सफलता प्राप्त की है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने पुरानी चौकी के पास नाका लगा रखा था। यहां पर पालमपुर की तरफ से आई एक सब्जी से भरी पिकअप जीप को चेकिंग के लिए जब रोका गया तो जीप में में चालक के साथ बैठे एक व्यक्ति ने एक थैला उठाकर वहां से भागने की कोशिश की। पुलिस ने उस भागते हुए व्यक्ति को काबू करके उसके थैले की तलाशी की जिसमें से 1 किलो चरस बरामद की गई। आरोपी व्यक्ति जिला कुल्लू के गांव मंग डाकखाना शालग का खेखराम बताया गया है। जबकि जीप में बैठे उसके एक अन्य साथी खूब राम निवासी गांव संगोचीक डाकखाना दोबड़ी जिला कुल्लू को भी हिरासत में लिया गया है। साथ ही उक्त जीप के चालक जीवन सिंह को भी हिरासत में लिया गया है। 

 

करीब दो लाख रुपए बताई जा रही कीमत
पकड़ी गई इस चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 2 लाख रुपए बताई गई है। एसएचओ भारत भूषण ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नाका पार्टी में एएसआई लीलाधर, मुख्यरक्षी ध्रुव चन्द, आरक्षी पंकज व धीरज, सतीश कुमार आदि शामिल रहे। उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
 

Ekta