किन्नौर में एक फुट, लाहौल-स्पीति में डेढ़ फुट बर्फबारी

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 09:41 PM (IST)

रिकांगपिओ (विशेषर नेगी): हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला और लाहौल-स्पीति के ऊपरी इलाकों में शुक्रवार प्रात: से बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है। किन्नौर के सांगला घाटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल छितकुल में अब तक करीब एक फुट बर्फबारी हुई जबकि लाहौल-स्पीति जिला के काजा में डेढ़ फुट बर्फबारी हुई है। इसी तरह आसरंग में 6 इंच, रकच्छम में 3 इंच, कल्पा व रोघी में 4 इंच के करीब बर्फबारी हो चुकी है।
PunjabKesari, Snowfall Image

बर्फबारी के कारण छितकुल व रकच्छम के बीच वाहनों क आवाजाही भी पूरी तरह ठप्प है। मौसम में आए इस बदलाव के चलते जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में शुक्रवार प्रात: से ही तेज बारिश हो रही है। समूचे किन्नौर और लाहौल-स्पीति में कफ्र्यू के चलते जहा वाहनों की पहिए थमे हुए हैं, वही इंद्र देव का भी समर्थन मिलने से पूरे जिले में सन्नाटा छाया हुआ है।
PunjabKesari, Snowfall Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News