शिलाई में एक दर्जन कौवे मृत मिले, प्रशासन ने सैंपल जांच के लिए भेजे

Saturday, Apr 10, 2021 - 11:23 PM (IST)

शिलाई (रवि): गिरीपार क्षेत्र के शिलाई में एक दर्जन के करीब मृत कौवे मिले हैं, जिसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिलाई के कालेज रोड के आसपास पिछले कुछ दिनों से लगातार मरे हुए कौवे दिख रहे हैं। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी है। प्रशासन ने सतर्कता के साथ इनके सैंपल एकत्रित किए हैं तथा जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। एसडीएम शिलाई सुरेश कुमार ने बताया कि लोगों से जानकारी मिली कि कॉलेज रोड के आसपास मृत कौवे देखे गए हैं। इसके बाद वन विभाग व पशुपालन विभाग को मौके पर भेजा गया। सैंपल को एकत्रित करके जांच के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक 10 कौवे मृत मिले हैं। बता दें प्रदेश में कई जगह पक्षी मृत पाए जा रहे हैं तथा कई पक्षियों की जांच भी हुई है, जिनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि भी हुई है। इसलिए सतर्कता के तौर पर शिलाई में मृत मिले कौवों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं।

Content Writer

Vijay