ट्रक की टक्कर से राहगीर की मौत, कार-स्कूटी की टक्कर में 3 घायल

Tuesday, Mar 17, 2020 - 08:35 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): सोलन जिला के अंतर्गत आते 2 अलग-अगल जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत गई जबकि 3 घायल हो गए। पहले मामले में बद्दी के तहत भुड्ड में ट्रक ने राहगीर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बद्दी के तहत भुड्ड बैरियर में एक ट्रक ने सड़क पार कर रहे बाबु राम (65) को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे बद्दी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रैफर कर दिया था लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह हादसा ट्रक चालक द्वारा ट्रक को लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कार व स्कूटी में टक्कर, 3 घायल

दूसरे मामले में पुलिस थाना परवाणु के तहत कालका-शिमला हाईवे में परवाणु बाईपास टीपरा के समीप एक कार व स्कूटी में टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार 3 लोगों को काफी चोटे आई हैं। जानकारी के अनुसार टीटीआर परवाणु की तरफ से पिंजौर-पंचकूला की तरफ जा रही कार व स्कूटी में टक्कर हो गई है। इस हादसे में स्कूटी सवार पंकज, गुरपाल व जोगिंद्र को चोटें आईं हैं, जिन्हें कालका अस्पताल से पंचकूला अस्पताल में रैफर किया गया है। डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है।

Vijay