बिलासपुर में कोरोना से महिला की मौत, 7 नए मामले पॉजिटिव

Sunday, Dec 20, 2020 - 07:46 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश/प्रकाश): बिलासपुर जिला में रविवार को कोरोना के कारण एक महिला की मौत हो गई, जबकि 7 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, वहीं 80 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं। जानकारी के अनुसार सदर क्षेत्र की 59 वर्षीय महिला की रविवार को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में मौत हो गई। उक्त महिला अस्पताल में किसी बीमारी के चलते उपचाराधीन थी लेकिन रविवार को महिला ने दम तोड़ दिया। जब महिला का कोरोना सैंपल लिया गया तो वह पॉजिटिव पाई गई।

वहीं जिला में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,687 पहुंच गया है। इनमें से 2,413 लोग कोरोना से निजात पा चुके हैं, जबकि 250 मरीजों का उपचार चल रहा है। अब तक जिला के 36 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। इन मौतों में से 24 मौतें जिला में दर्ज की गई हैं जबकि 12 मौतें आईजीएमसी शिमला व नेरचौक मेडिकल काॅलेज में दर्ज हुई हैं।

रविवार को सदर उपमंडल के तहत बिलासपुर शहर के रौड़ा सैक्टर से 60 वर्षीय व्यक्ति, 54 वर्षीय महिला, कुणनू-पंजगाई गांव से 32 वर्षीय महिला, 34 वर्षीय व्यक्ति, 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति, 60 वर्षीय महिला व घुमारवीं उपमंडल के तहत सोई गांव की 41 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। सीएमओ बिलासपुर डॉ. प्रकाश दरोच ने इन मामलों की पुष्टि की है।

Vijay