सिरमौर में कोरोना से महिला की मौत, 69 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 10:19 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमण का हमला लगातार जारी है। कोरोना का शिकार होने वालों का अंाकड़ा भी बढ़ रहा है। रविवार जिला मुख्यालय नाहन में एक 64 साल की एक महिला की संक्रमण के चलते मौत हो गई। शहर के छौटा चौक क्षेत्र में उक्त महिला अकेले अपने घर में रहती थी। वहीं प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन के तहत महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उधर, रविवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में संक्रमण के कुल 69 मामले रिकॉर्ड हुए हैं जबकि 13 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। रविवार को नाहन क्षेत्र से 22, पांवटा से 31 लोग व अन्य मामले रैपीड एंटीजन टैस्ट से मिली रिपोर्ट के हैं।

जिला मैजिस्ट्रेट डॉ. आरके परूथी ने कोरोना के नए 69 मामलों की करते हुए लोगों से आह्वान किया कि संक्र मण से बचने के लिए मास्क का घर से बाहर निकलने पर नियमित प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल रखें। डीसी ने कहा कि ऐसे मामले संज्ञान में आ रहे हैं कि संक्रमण के बाद परिवार अन्य सदस्य खुद को अपने घरों में आइसोलेट नहीं कर रहे हैं जोकि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन तो है ही साथ-साथ अन्य लोगों के लिए घातक भी है। संक्रमित के परिजनों को भी तत्काल आइसोलेट करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News