सोलन में कोरोना से एक और मौत, 65 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 10:17 PM (IST)

सोलन (अमित): सोलन जिला में कोरोना के कारण एक और मौत हो गई। 71 साल के एक व्यक्ति की मौत एमएमयू अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शनिवार को 65 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 33 मामले सोलन शहर से संबंधित हैं। अहम बात यह है कि सामने आए 65 मामलों में 24 मामले डायरैक्ट कॉन्टैक्ट के हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 363 लोगों के सैंपल  जांच के लिए सीआरआई कसौली भेजे थे जिनमें से 36 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि रेट टैस्ट 140 लोगों के किए गए। इनमें से 23 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं इनमें 33 सोलन, 3 बद्दी, 3 नालागढ़, 2 एमएमयू, 12 अर्की, 7 कंडाघाट, 2 धर्मपुर व 1 मामला कसौली में सामने आया है।

एसपी ऑफिस की एक ब्रांच बंद

सोलन में एक महिला पुलिस कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इस महिला के  पॉजिटिव पाए जाने के बाद एसपी ऑफिस की एक ब्रांच को फिलहाल बंद कर दिया गया है और इस ब्रांच में कार्यरत सभी कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। एसपी अभिषेक यादव ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर संबंधित ब्रांच को सील किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News