हिमाचल में कोरोना से 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत, 48 नए संक्रमित मरीज

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 10:28 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा जा रहा है। कोरोना से शनिवार को ऊना जिला में 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। अब तक कोरोना से 979 लोगों की मौतें हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना के 48 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में कांगड़ा के 13, ऊना के 10, मंडी व शिमला के 6-6, बिलासपुर के 5, सोलन के 4, सिरमौर के 3 व कुल्लू का 1 व्यक्ति शामिल है।

प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 58,201 पहुंच गया है। वर्तमान में 524 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं 56685 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। प्रदेश में अभी तक कुल 10,10,862 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हंै, जिसमें से 95,2567 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 7804 संदिगधों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 7676 सैंपलो की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 94 की रिपोर्ट आना बाकी है।    


2316 कोरोना यौद्धाओं को लगेे कोरोना के टीके

प्रदेश में गुरूवार को 2316 कोरोना यौद्धाओं को कोरोना के टीके लगाए गए है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने 5865 कोरोना यौद्धाओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था लेकिन कुछ को किन्ही कारणों से टीके नहीं लग पाए हैं। अभी तक हिमाचल में 18259 कोरोना यौद्धाओं को कोरोना के टीके लगाए जा चुके है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News