चम्बा में कोरोना से 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत, 249 नए मामले, 137 मरीज हुए ठीक

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 08:36 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा जिले में कोरोना से मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा। जिले में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति ने कोविड अस्पताल चम्बा में उपचार के दौरान दम तोड़ा। इसके साथ ही जिला चम्बा में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 84 हो गई है। बनीखेत के पुखरी गांव के 42 साल के व्यक्ति को 5 मई को सुबह करीब 9 बजकर 38 मिनट पर कोविड अस्पताल चम्बा में दाखिल किया गया। व्यक्ति का अचानक बीपी कम हो गया और पल्स रेट भी गिर गया था। चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया। यहां उसका उपचार चलता रहा और शुक्रवार को अचानक उसकी मौत हो गई। व्यक्ति निमोनिया व एनीमिया से भी ग्रसित था। उसने अभी तक कोरोना की एक भी डोज नहीं लगवाई थी।

इसके अलावा जिले में कोरोना के 249 नए मामले भी सामने आए हैं। इसमें 2 से लेकर 10 वर्ष के 7 बच्चे और 18 वर्ष तक की आयु के 33 लोग भी शामिल हैं। सभी कोरोना संक्रमितों को होम आइसालेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग निगरानी बनाए हुए है। वहीं 137 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इसकी पुष्टि सीएमओ कपिल शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक कोरोना के 7382 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4980 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 2309 एक्टिव केस हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News