कांगड़ा में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, 15 नए मामले आए सामने

Sunday, Jan 10, 2021 - 08:36 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): जिला कांगड़ा में रविवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हो गई वहीं जिला में 15 कोरोना पॉजिटिव भी सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि रविवार को कांगड़ा के भलेटा के 42 वर्षीय व्यक्ति, डाडासीबा के 32 वर्षीय व्यक्ति, देहरा के चलाली का 34 वर्षीय व्यक्ति, कपाड़ी कांगड़ा के 47 वर्षीय व्यक्ति, ज्वाली के बासा की 42 व 50 वर्षीय महिलाएं तथा धर्मशाला की 37 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

इसके अलावा बीड़ के बाडी का 48 वर्षीय व्यक्ति, नगरोटा बगवां की 70 वर्षीय महिला, मखना की 21 वर्षीय युवती, फरेढ़ की 20 वर्षीय महिला, नगरोटा बगवां की 62 वर्षीय महिला, एबी इंश्योरंैस पालमपुर की 24 वर्षीय युवती, भोजपुर सुंदरनगर का 31 वर्षीय व्यक्ति तथा एफडी एचओएसपी के 26 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं जिला में रविवार को 40 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिला में अब तक कोरोना के कुल 7996 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 259 एक्टिव हैं। वहीं जिला में 7542 लोग कोरोना को हराकर ठीक हुए हैं जबकि195 लोगों की मौत हो चुकी है।

Vijay