हिमाचल में कोरोना से एक की मौत, 148 नए संक्रमित मरीज आए सामने

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 10:46 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में वीरवार को कोरोना संक्रमण के चलते एक व्यक्ति की मौत हुई। 76 वर्षीय व्यक्ति ऊना जिला रहने वाला था। इस मौत के बाद प्रदेश में अब तक कोरोना के चलते 944 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं प्रदेश में वीरवार को 148 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इनमें कांगड़ा के 42, सोलन के 28, सिरमौर के 26, मंडी के 19, ऊना के 10, चम्बा के 7, बिलासपुर के 6, शिमला व हमीरपुर के 4-4 व कुल्लू के 2 लोग शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार सिरमौर में पॉजिटिव आए 26 मामलों में से 16 मामले अकेले अकाल अकादमी बड़ू साहिब से सामने आए हैं जोकि चिंता का विषय है। सोलन जिला में 28 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें सोलन से 12, बद्दी से 4, नालागढ़ से 1, परवाणु से 2, एमएमयू से 1, धर्मपुर से 4, सुबाथू से 1, कसौली से 2 व बरोटीवाला से 1 मामला सामने आया है। पॉजिविट पाए गए लोगों में 22 पुरुष व 6 महिलाएं शामिल हैं।

मंडी जिला में कोरोना के 19 मामले सामने आए हैं। इसमें अकेले करसोग से ही 9 मामले हैं, वहीं सुंदरनगर से 2, मंडी सदर, धर्मपुर से 2-2 और बल्ह से एक मामला है।  चम्बा जिला में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं। इसमें पुखरी की 53 वर्षीय महिला, 19 वर्षीय युवती व 15 वर्षीय बच्चा, नैनीखड्ड की 11 वर्षीय बच्ची तथा उदयपुर की 19 वर्षीय युवती व चम्बा की 21 व 22 वर्षीय युवतियां भी कोरोना संक्रमित हुई हैं।

बिलासपुर जिला में 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें घुमारवीं शहर से 57 वर्षीय व्यक्ति व 52 वर्षीय महिला, सदर उपमंडल के ओयल गांव से 32 वर्षीय व्यक्ति और नयनादेवी उपमंडल के तहत नयनादेवी नगर परिषद वार्ड से 37 वर्षीय व्यक्ति व 33 वर्षीय महिला, झंडूता उपमंडल के तहत बडग़ांव से 77 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शिमला जिला में 4 मामले सामने आए हैं। इनमें न्यू शिमला का 1, आईजीएमसी का 1  चौपाल का 1 व टूटा का 1 मामला शामिल है।  वहीं प्रदेश में वीरवार को 191 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1237 रह गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News