चम्बा में कोरोना से 50वीं मौत, 14 नए संक्रमित मरीज आए सामने

Tuesday, Jan 05, 2021 - 08:09 PM (IST)

चुवाड़ी (पुनीत): चम्बा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते एक और मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार चूड़ी खंड के मैहला निवासी 66 वर्षीय महिला ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है। उक्त संक्रमित महिला को गत शनिवार को जिला कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उक्त महिला विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त थी। वहीं उपचार के दौरान बीते दिन उसकी मौत हो गई।

वहीं जिला में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कुल 14 नए मामले सामने आए हैं। इसमें कंदला गांव की 33 तथा 66 वर्षीय महिला, 65 तथा 39 वर्षीय व्यक्ति तथा 8 वर्षीय लड़का संक्रमित पाए गए हैं। हथनी गांव से 15 वर्षीय किशोर, 75 वर्षीय व्यक्ति तथा 34 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है। इसके अलावा सुरगाणी गांव से 11 वर्षीय बालिका तथा 65 वर्षीय महिला, कमोठ गांव से 14 वर्षीय किशोरी, बरौडी गांव से 36 वर्षीय महिला, बनगोटू मोहल्ला से 55 वर्षीय महिला तथा नकरोड़ गांव का 29 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है।

मंगलवार जहां कोरोना संक्रमण के 14 मामले सामने आए हैं तो वहीं 15 लोग उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त हुए हैं। जिला में अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2887 हो गई है जबकि एक्टिव मामले 76 रह गए हैं। उपचार के बाद जिला में 2760 लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं तो वहीं एक और मौत के बाद अब जिले में कुल मौतों का आंकड़ा 50 पहुंच गया है।

Vijay