कुल्लू में लगी One Day Workshop, जनजातीय इलाकों के छात्रों ने सीखे Soft Skill के गुर

Wednesday, Feb 13, 2019 - 03:50 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के जनजातीय संस्थान द्वारा कुल्लू में एकदिवसीय सॉफ्ट स्किल कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेशभर से से 170 छात्रों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्घाटन लाहौल-स्पीति से ताल्लुक रखने वाले विश्वविख्यात पर्वतारोही कर्नल प्रेम चंद ने किया। कार्यशाला को 3 तकनीकी सत्रों में पूर्ण किया गया, जिसमें पहले सत्र में प्रसिद्ध होटल एवं पर्यटन विशेषज्ञ मनोज विस्वास द्वारा भाषण दिया गया। उन्होंने हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र तथा वाणिज्य में दैनिक उपयोग में आने वाले विभिन्न विषयों पर छात्रों का मार्गदर्शन किया।

कार्यशाला के दूसरे सत्र में डॉ. निर्मला ने व्यावसायिक जीवन में उत्पन्न होने वाले तनाव और उसके प्रबंधन पर अपना व्यख्यान दिया। तीसरे सत्र में जनजातीय संस्थान के निदेशक प्रोफैसर चंद्र मोहन परशीरा ने सॉफ्ट स्किल विषय पर छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि उनका संस्थान प्रदेश के जनजातीय विभाग तथा केंद्र के जनजातीय मंत्रालय से मिलकर आने वाले समय में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा, जिससे जनजातीय छात्रों के व्यक्तितव विकास में वृद्धि की जा सके।

Vijay