एसआईयू टीम को देखकर भागा व्यक्ति, 98.64 ग्राम अफीम के साथ दबोचा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 03:39 PM (IST)

शाहतलाई (हिमल): जिला पुलिस की स्पैशल इंवेस्टीगेशन युनिट (एसआईयू) ने एक व्यक्ति को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी से 98.64 ग्राम अफीम बरामद हुई है। एसआईयू ने आरोपी को आगामी कार्रवाई हेतू तलाई थाना पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गत दिवस एसआईयू की टीम बरठीं-शाहतलाई रोड पर गश्त थी। इस दौरान भल्लू पुल के पास  सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति के पास पुलिस कर्मियों ने अपनी गाड़़ी रोकी तो उक्त व्यक्ति घबरा गया और अपनी जेब से कोई वस्तु निकालकर सड़क किनारे फैंक दी, जिसके बाद वह मौके से भागने लगा।

शक आधार पर पुलिस कर्मियों ने उसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया और फैंके गए कैरी बैग को भी बरामद कर लिया। कैरी बैग की जांच करने पर उसमें 98.64 ग्राम अफीम पाई गई। आरोपी की पहचान सुरेंद्र कुमार निवासी गांप पट्टा जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। वही डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News