बसंतपुर में चलती भट्ठी व 40 हजार मि.ली. शराब सहित एक दबोचा

Thursday, Aug 02, 2018 - 08:37 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत पुलिस ने एक व्यक्ति को चलती भट्ठी व 40 हजार मिलीलीटर कच्ची शराब (लाहण) सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान मंड क्षेत्र के बसंतपुर गांव में मिली। पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा संदीप पठानिया ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब का एक व्यक्ति हिमाचल के मंड स्थित बसंतपुर में अवैध रूप से शराब तैयार करता है, जिस पर ए.एस.आई. संतोष कु मार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथों धर दबोचा।

शराब व भट्ठी को मौके पर किया नष्ट
इस दौरान पुलिस ने तैयार की जा रही कच्ची शराब तथा शराब तैयार करने के लिए प्रयोग में लाई गई भट्ठी को नष्ट कर दिया जबकि तैयार की गई उक्त मात्रा में कच्ची शराब व अन्य उपकरणों को कब्जे में ले लिया। आरोपी की पहचान सुक्खा पुत्र चंदू राम निवासी गांव अवांखां, तहसील व जिला गुरदासपुर पंजाब के रूप में की गई है जो वर्तमान में इंदौरा के मंड स्थित बसंतपुर में रह रहा है। एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना इंदौरा में हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। 

Vijay