दुर्लभ पक्षी मोनाल की कलगी व 2 जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

Saturday, Apr 04, 2020 - 09:07 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): वन विभाग की टीम ने एक व्यक्ति को बंदूक, जिंदा कारतूस व मोनाल की कलगी के साथ दबोचा है। इस व्यक्ति के खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है तथा बंदूक, जिंदा कारतूस और मोनाल की कलगी को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार वन विभाग की टीम ने तीर्थराम निवासी शाकटी को गश्त के दौरान पकड़ा। उसके कब्जे से बंदूक मिली है।

जब उसकी गहनता से तलाशी ली गई तो 2 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए और मोनाल की कलगी भी मिली। पुलिस का कहना है कि दुर्लभ पक्षी मोनाल का शिकार करके इसने यह कलगी हासिल की थी। गश्त के दौरान इस व्यक्ति के दबोचे जाने के उपरांत विभाग ने पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।

Vijay