हिमाचल-हरियाणा बॉर्डर पर CID ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, एक गिरफ्तार

Wednesday, Dec 25, 2019 - 07:03 PM (IST)

पांवटा साहिब (ब्यूरो): सीआईडी की टीम ने पांवटा साहिब में छापामारी कर हिमाचल-हरियाणा बॉर्डर पर नशीले कैप्सूल की खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सीआईडी को सूचना मिली थी कि हिमाचल-हरियाणा बॉर्डर पर बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलने के बाद सीआईडी की टीम ने कोलर में नाका लगाया और संदिग्धों की जांच की।

इस दौरान जब एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो वह घबरा गया और उसने भागने की कोशिश की, जिस पर सीआईडी की टीम ने उसे धर दबोचा। तलाशी के दौरान उक्त बाइक सवार के कब्जे से 400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलों की खेप बरामद हुई है। बाइक सवार की पहचान फरहान पुत्र वकील निवासी सहसपुर देहरादून के तौर पर की गई है। पांवटा साहिब के डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि एक व्यक्ति को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Vijay