एसआईयू टीम को देखकर भागा व्यक्ति, 1.42 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार

Wednesday, Feb 09, 2022 - 07:43 PM (IST)

भराड़ी (राकेश): एसआईयू बिलासपुर की टीम ने कोटला गांव के पास एक व्यक्ति को 1.42 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। व्यक्ति के खिलाफ घुमारवीं थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम के समय एसआईयू टीम के प्रभारी एएसआई नरेंद्र कौंडल की अगुवाई में मुख्य आरक्षी अजय कुमार, राकेश कुमार व अंकज कुमार सोहनी देवी की तरफ गश्त पर थे। टीम जब बाड़ी मझेदवा-सोहनी देवी सड़क पर जा रही थी तो गांव कोटला के पास स्कूल के समीप एक व्यक्ति टीम को देखकर हड़बड़ा गया और भागने लगा। भागते हुए उसने अपनी लोअर की जेब से कोई वस्तु निकालकर नीचे फैंक दी। इस दौरान टीम ने थोड़ी दूरी पर उसे पकड़ लिया और फैंकी हुई वस्तु को भी बरामद कर लिया। वस्तु की जांच करने पर वह चिट्टा पाया, जिसका वजन 1.42 ग्राम निकला। इससे पहले भी इस व्यक्ति के खिलाफ घुमारवीं थाना में चिट्टे का मामला दर्ज है। वहीं नवयुवकों को नशे की दलदल में धकेलने वाले उक्त व्यक्ति के खिलाफ गांव के लोगों में काफी रोष है। पुलिस थाना घुमारवीं में व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही हैं। मामले की पुष्टि डीएस पी अनिल ठाकुर ने की है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay