1.94 ग्राम चिट्टे के साथ एक गिरफ्तार, पुलिस को गश्त के दौरान मिली सफलता

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 04:18 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): ज्वालाजी पुलिस ने बीती रात चिट्टे (हैरोइन) के साथ एक व्यक्ति को 1.94 ग्राम चिट्टे के साथ् गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 308 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी तिलक राज ने मामले की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 8 बजे जब पुलिस की टीम ज्वालाजी-नादौन रोड की तरफ गश्त पर थी तो उसी दौरान ठेहड़ा के समीप पैदल जा रहे व्यक्ति की पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली। इस दौरान व्यक्ति के कब्जे से 1.94 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
PunjabKesari, DSP Jawalamukhi Image

पेशे से ड्राइविंग स्कूल चलाता है आरोपी

पुलिस के अनुसार उक्त 40 वर्षीय व्यक्ति पेशे से एक ड्राइविंग स्कूल चलाता है और कमलोटा पंचायत के गांव आधे दी हट्टी से संबंध रखता है। डीएसपी ज्वालाजी कहा कि ज्वालाजी में हो रहे चिट्टे का व्यापार को लेकर पुलिस काफी समय से सतर्क थी, जिसके चलते बीती रात पुलिस के हाथ ये सफलता लगी है। उन्होंने लोगों से भी सहयोग की अपील की है कि शहर में जहां भी नशे का काला कारोबार हो रहा है तो वे इसकी सूचना पुलिस को दें ताकि इसे जड़ से खत्म किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News