पुलिस को नाकाबंदी पर मिली बड़ी सफलता,अढ़ाई किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार

Friday, Mar 26, 2021 - 08:25 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस की एसआईयू टीम ने बंजार के घर्टगाड़ में गश्त व नाकाबंदी  के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 2 किलो 514 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस से मिली जनकारी के मुताबिक घर्टगाड़ में नाकांबदी के दौरान एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 2 किलो 514 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर ‌उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान 55 वर्षीय हेमराज पुत्र बुधराम निवासी गांव अनाह तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने मामले की पुष्टि करते कहा कि पुलिस की एसआईयू टीम ने घर्टगाड़ के समीप गश्त व नाकाबंदी के दौरान व्यक्ति के कब्जे से 2 किलो 514 ग्राम चरस बरामद की है। व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस रिमांड में व्यक्ति से गहन पूछताछ की जाएगी कि यह चरस उसने कहां से खरीदी है और इसकी सप्लाई कहां पर देनी थी। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए जगह-जगह गश्त व नाकाबंदी की जा रही है, जिसमें समाज के सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है।

Content Writer

Vijay