पुलिस को नाकाबंदी पर मिली सफलता, 384 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार

Thursday, Feb 27, 2020 - 07:30 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): पुलिस ने भरमौर के लूणा के पास नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को 384 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार विशेष अन्वेषण इकाई चम्बा के पुलिस दल ने मुख्य आरक्षी अनुज कुमार की अगुवाई में गांव हैतला (लूणा) के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान लूणा की तरफ से पैदल आ रहे एक व्यक्ति को जांच के लिए रोका गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम रवि कुमार पुत्र मुरली राम निवासी सुनकर, डाकघर औरा फाटी, तहसील भरमौर बताया।

जब उसके पास मौजूद कैरी बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अंदर 384 ग्राम चरस बरामद पाई गई। एसपी चम्बा डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पुलिस थाना भरमौर में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला चम्बा पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए गए अभियान में विशेष अन्वेषण इकाई को यह एक और कामयाबी मिली है।

Vijay