पुलिस को नाकाबंदी पर मिली सफलता, चरस की खेप के साथ एक गिरफ्तार

Thursday, Jan 23, 2020 - 09:38 PM (IST)

चम्बा (विनोद): पुलिस थाना किहार में एक व्यक्ति के खिलाफ चरस तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान चरणो राम उर्फ चतरो पुत्र देविया निवासी गांव झटयास तहसील चुराह के रूप में की गई है। एसपी चम्बा डॉ. मोनिका ने बताया कि पुलिस को यह सफलता उस समय हासिल हुई जब गश्त के दौरान एसआईयू की टीम ने सुंडला-सलूणी मार्ग पर मौजूद पैट्रोल पंप के पास नियमित जांच के लिए नाकाबंदी कर रखी थी। उस समय उक्त आरोपी सलूणी की तरफ से पैदल चला आ रहा था।

इस दौरान सामने पुलिस को देखकर वह घबरा गया और उसने संदिग्ध हरकतों को अंजाम दिया। उसकी हरकतों को देखकर पुलिस टीम ने उसे शक के आधार पर दबोच कर जब उसके बैग की तलाशी ली तो बैग के भीतर से 274 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस टीम ने चरस को कब्जे में लेकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना किहार में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को शुक्रवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

Vijay