पुलिस को गश्त के दौरान मिली बड़ी सफलता, 944 ग्राम चरस के साथ एक काबू

Saturday, Oct 26, 2019 - 08:13 PM (IST)

चम्बा (विनोद): जिला चम्बा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने एक व्यक्ति को 944 ग्राम चरस सहित रंगे हाथों धरा। पुलिस ने धरे गए आरोपी को शनिवार अदालत के समक्ष पेश किया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एसपी चम्बा डॉ. मोनिका ने बताया कि शुक्रवार को जब बैरियर चैक पोस्ट सेवा ब्रिज पर पुलिस का एक दल गश्त कर रहा था तो उसी दौरान भुनाड़ से खैरी की तरफ पैदल जा रहा एक व्यक्ति सामने पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस ने जब उसे शक के आधार पर उससे पूछताछ की तो उक्त व्यक्ति ने अपनी पहचान मुस्ताख पुत्र गनिया डाकघर मनपनिहार डाकघर किहार के रूप में दी।

पुलिस ने जब उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो पुलिस को बैग से 944 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर ही उक्त व्यक्ति के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी चम्बा ने बताया कि पुलिस रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से चरस मामले से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल करने का प्रयास करेगी ताकि चरस बेचने तथा खरीदने वालों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस आरोपी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना खैरी में वर्ष 2018 में भी एक चरस तस्करी का मामला दर्ज किया गया था।

Vijay