पुलिस को नाकाबंदी पर मिली बड़ी सफलता, 852 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार

Saturday, Oct 19, 2019 - 12:48 PM (IST)

सलूणी (शक्ति प्रसाद): किहार पुलिस ने सलूणी-लुहानी-किलोड़ सड़क मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को चरस सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जानकारी के अनुसार सलूणी-लुहानी-किलोड़ सड़क पर पुलिस थाना किहार के अतिरिक्त एसएचओ बाबू राम के नेतृत्व ने टीम ने देर शाम नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान शालियुंड मोड़ पर एक व्यक्ति पैदल आ रहा था और पुलिस द्वारा लगाए गए नाके को देखकर संदिग्ध हरकतें करने लगा तथा भागने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने जब शक के आधार पर उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें से 852 ग्राम चरस बरामद हुई।

आरोपी की पहचान शबीर मुहम्मद पुत्र मजीद मुहम्मद निवासी गांव त्रिभोल, डाकघर किलोड़, तहसील सलूणी जिला चम्बा के रूप में हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि एसडीपीओ सलूणी रामकर्ण राणा ने की है।

Vijay