बिलासपुर शहर में चरस सहित एक गिरफ्तार

Thursday, Nov 12, 2020 - 03:38 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर) : पुलिस थाना बरमाणा के अन्वेंशण अधिकारी संजीव पुंडीर ने बिलासपुर के एचएचसी केवल किशोर सहित अपनी टीम के अन्य सदस्यों सहित बिलासपुर शहर में एक मॉल के समीप एक व्यक्ति को 16.35 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार अन्वेंशण अधिकारी संजीव पुंडीर अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान जब वे मॉल के समीप पहुंचे तो उन्हें कॉलेज की पंगडंडी से बिलासपुर शहर को आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम को सामने देखकर संबंधित व्यक्ति घबरा गया और उसने अपनी पैंट की जेब से एक लिफाफा निकला और झाडियों की तरफ फैंक दिया तथा भागने गया। पुलिस टीम ने संबंधित व्यक्ति को कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया।

इस दौरान वहां पर नगर सुधार समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार व प्रैस सचिव तनुज सोनी भी पहुंच गए। पुलिस टीम ने इन लोगों की मदद से झाडिय़ों में फैंके लिफाफे को बाहर निकाला तो उसमें उन्हें चरस मिली। जिस पर पुलिस टीम ने इस चरस को इलेक्ट्रॉनिक तराजू में तोला तो यह 16.35 ग्राम पाई। पुलिस ने चरस के आरोप में गुलजार निवासी बिलासपुर को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि संजीव पुंडीर को एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने जिला में मादक पदार्थों की पकड़ के लिए जिला में कार्रवाई करने के लिए तैनात किया है। डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि थाना सदर पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है। 
 

prashant sharma