63 किलो अफीम डोडे के साथ एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 15, 2020 - 02:07 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम) : जिला पुलिस के दो थानों की टीमों ने आधी रात को फिल्मी स्टाइल में एक आरोपी को 63 किलो अफीम डोडे के साथ गिरफ्तार किया है जबकि दूसरा आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार औट थाना पुलिस की एक टीम चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर खोती नाला के पास नाके पर मौजूद थी। कुल्लू की तरफ से एक इनोवा कार तेज रफतार में आई और नाके को तोड़ती हुई फरार हो गई। औट थाना पुलिस की टीम ने इस संदर्भ में सदर थाना पुलिस टीम को सूचना दी और सदर थाना पुलिस की टीम ने भ्यूली पुल के पास नाका लगा दिया। जैसे ही यह इनोवा कार भ्यूली पुल के पास पहुंची तो चालक ने आगे पुलिस का नाका देखकर अपनी गाड़ी को वापिस मोड़ लिया। इतने में औट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत अपनी पुलिस टीम के साथ कार का पीछा करते हुए मंडी की तरफ आए।

नगर परिषद मंडी के डंपिंग यार्ड के पास एक तरफ से औट थाना पुलिस की टीम खड़ी हो गई और एक तरफ सदर थाना पुलिस की टीम। आरोपी कार सहित दोनों के बीच में फंस गया। इतने में कार चालक ने कार को चलता हुआ छोड़कर भागने की कोशिश की। एक को तो पुलिस ने मौके पर धर दबोचा लेकिन दूसरा मौके से फरार हो गया। आरोपी को गिरफ्त में लेने के बाद एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री और डीएसपी एलआर अनिल पटियाल भी मौके पर पहुंचे। जब कार इनोवा कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 5 बोरियां बरामद हुई जिसमें अफीम के डोडे थे। इनोवा कार का नंबर डीएल 4सी एई 3047 है और पकड़ा गया आरोपी कुलदीप सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी जतरौली जिला लुधियाना का रहने वाला बताया जा रहा है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और दूसरे आरोपी की तलाश में टीमें भेज दी गई हैं। इस संदर्भ में औट थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है और इंस्पेक्टर ललित महंत मामले की जांच कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News