Sirmaur: 461 नशीले कैप्सूल के साथ बाइक सवार गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 03:49 PM (IST)
पांवटा साहिब (संजय) : उपमंडल के माजरा में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने सूचना के आधार पर माजरा जगतपुर पिपलीवाला के पास नाका लगाया था। इस दौरान बाइक पर लियाकत अली निवासी जगतपुर, डाकघर माजरा, तहसील पांवटा साहिब आ रहा था। पुलिस ने बाइक रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 461 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

