खजियार में चरस, नकदी व रीछ की खाल के साथ एक गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिली सफलता

punjabkesari.in Friday, Sep 24, 2021 - 06:36 PM (IST)

चम्बा (काकू): पुलिस ने खजियार में एक व्यक्ति से 170 ग्राम चरस व 3000 रुपए नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा घर की तलाशी लेने पर रीछ की खाल भी मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वीरवार को एनसीसी फील्ड यूनिट कांगड़ा की टीम एएसआई करतार सिंह की अगुवाई में खजियार में गश्त कर रही थी। इस दौरान प्रशांत उर्फ बाला पुत्र गोरखू निवासी गांव लाहड़ी, डाकघर खजियार, तहसील व जिला चम्बा को तलाशी के लिए रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 170 ग्राम चरस व 3000 रुपए की नकदी बरामद हुई।

इसके बाद टीम ने आरोपी के रिहायशी मकान में दबिश दी। मकान की तलाशी लेने पर उसके कमरे के अन्दर घास के ऊपर रखी एक खाल बरामद हुई। बरामद खाल की शिनाख्त के लिए वन विभाग के बीओ को मौके पर बुलाया गया। बीओ ने मौके पर पहुंचकर खाल की जांच की तो वह रीछ की खाल पाई गई। आरोपी के  खिलाफ थाना सदर चम्बा में मादक द्रव्य अधिनियम व धारा 51 वाइल्ड लाइफ प्रोटैक्शन एक्ट के तहत मुकद्दमा किया गया। मामले की पुष्टि एसपी अरूल कुमार ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News