वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, नाके पर लकड़ी से भरी जीप सहित एक काबू

Thursday, Dec 19, 2019 - 08:40 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): वन विभाग की टीम ने वीरवार देर सायं नाके के दौरान लकड़ी से भरी एक पिकअप जीप को जब्त किया है। टीम ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जबकि चालक मौके से फरार हो गया है। डीएफओ ऊना मृत्युंजय माधव के मुताबिक एएफसी ऊना राहुल शर्मा की अगुवाई में भरवाईं रेंज के तहत रोड़ा-ब्रह्मपुर रोड पर नाका लगाया गया था, जिसमें आरओ भरवाईं प्यार सिंह पर आधारित टीम तैनात थी।

नाके के दौरान एक पिकअप जीप (एचपी 23बी-6167) को जांच के लिए रोका गया। इस दौरान पिकअप जीप में सफेदे और सिम्बल की लकड़ी भरी हुई थी, जिसके  कोई भी दस्तावेज नहीं थे। टीम ने पिकअप जीप सहित लकड़ी को कब्जे में ले लिया है तथा मामले में कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह लकड़ी कहां से काटी गई है और इसे कहां ले जाया जा रहा था।

बता दें कि वन विभाग की सतर्कता के चलते पिछले कुछ दिनों से लगातार अवैध लकड़ी से भरी गाडिय़ां पकड़ी जा रही हैं। अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऊना में किस कद्र वन माफिया सक्रिय है। उधर, डीएफओ का कहना है कि विभाग लगातार अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कस रहा है।

Vijay