29,000 की फर्नीचर खरीद पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, एक गिरफ्तार

Thursday, Jul 11, 2019 - 09:51 PM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले कोहली में बालक राम धीमान के वूडन फर्नीचर उद्योग में 4 व्यक्ति फर्नीचर खरीदने आए थे, जिनमें से पवन कुमार व राजीव ने अपने आप को बैंक का मैनेजर और साथ आए सुरेश को अपना चपड़ासी तथा एक लड़के को ड्राइवर बताया। यहां उन्होंने कुल 29,101 रुपए के फर्नीचर की खरीद की। उनके पास कैश न होने के कारण उन्होंने अपने ड्राइवर के पास चैक भेजने की बात कही, जिस पर बालक राम ने भी हामी भर दी। वहीं बाद में उन्होंने चैक भेज दिया लेकिन जब बालक राम बैंक में जमा करवाने गया तो अकाऊंट में राशि न होने के कारण उसे उसके पैसे नहीं मिल सके।

डुग्घा के पास शोरूम में दोबाचा एक आरोपी

वीरवार को जैसे ही पवन, राजीव व सुरेश डुग्घा के पास एक शोरूम में आए तो वहां फर्नीचर उद्योग मालिक ने अचानक आकर तीनों को पकडऩे की कोशिश की लेकिन पवन कुमार व राजीव गाड़ी में बैठकर भाग गए जबकि तीसरे व्यक्ति सुरेश कुमार को फर्नीचर उद्योग मालिक ने पकड़ लिया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सुरेश कुमार को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Vijay