परवाणु में ATM तोड़ने के मामले में एक आरोपी कैमरे में कैद

Sunday, Dec 29, 2019 - 02:30 PM (IST)

परवाणु (ब्यूरो) : औद्योगिक शहर परवाणु में शुक्रवार देर रात को सामने आए एक निजी बैंक के ए.टी.एम. को तोड़ने की कोशिश करने के मामले में एक आरोपी ए.टी.एम. रूम में लगेे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गया है। परवाणु पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए सभी कैमरों की फुटेज को बारीकी से खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान हो सके। हालांकि कैमरे में आरोपी का चेहरा साफ रिकार्ड नहीं हुआ है लेकिन कैमरे से पता चला है कि मशीन को तोडऩे की घटना को एक ही आरोपी ने अंजाम दिया है।

इसके अलावा परवाणु पुलिस ने मशीन के अंदर लगे कैमरे की फुटेज मंगवा ली है, जिससे आरोपी का चेहरा साफ हो जाएगा। परवाणु पुलिस को यह फुटेज सोमवार को मिलेगी और उसके बाद ही आरोपी की तलाश शुरू होगी। गौरतलब हो कि परवाणु थाने में नरदेव निवासी ढकरियाना तहसील कसौली जिला सोलन ने मामला दर्ज करवाया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ए.टी.एम. को तोडऩे की कोशिश की गई है, जिसके बाद परवाणु पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपनी छानबीन शुरू कर दी है।

kirti