एक बार फिर बंद हुआ कलखर-जाहू सुपर हाईवे, पढ़ें खबर

Sunday, Aug 12, 2018 - 08:55 PM (IST)

मंडी: उपमंडल सरकाघाट के अंतर्गत आने वाले कलखर-जाहू सुपर हाईवे पर पटड़ीघाट के धौलखान में चट्टान गिर गई, जिससे सुपर हाईवे 2 घंटे के लिए बंद हो गया था, जिसे बाद में खोल दिया गया लेकिन शाम को लगभग 4 बजे के करीब तलमेड़ के पास बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने के कारण फिर से सुपर हाईवे फिर पूरी तरह से बंद हो गया है। इस कारण सभी पर्यटक व राहगीरों सहित सभी छोटे-बड़े वाहनों को वाया पटड़़ीघाट हिचकोले खाते हुए सफर तय करना पड़ा।

वाया पटड़ीघाट जाना भी खतरे से खाली नहीं
पटड़ीघाट-ढलवान-कलखर सड़क पर भी कलखर के पास सड़क का डंगा गिर चुका है, जिस कारण भारी-भरकम वाहनों का वाया पटड़ीघाट चलाना खतरे से खाली नहीं है। इस बारे सहायक अभियंता अनिल राणा ने बताया कि सुपर हाईवे को छोटे व बड़े वाहनों के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया था लेकिन शाम करीब 4 बजे फिर से तलमेड़ के पास भारी-भरकम चट्टानें गिर गईं हैं। विभाग द्वारा सड़क को खोलने के लिए जे.सी.बी. भेज दी गई है और जल्द ही सड़क को खोल दिया जाएगा।

Vijay